Header Ads

विनीता हार्ट केयर हॉस्पिटल की तरफ से आर.ए.एफ कैंप मे निः शुल्क शिविर का आयोजन किया गया...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज:- 101 आर.ए.एफ के वाहिनी चिकित्सालय में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 आर.ए.एफ के नेतृत्व में निःशुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन -विनीता हार्ट केयर (विनीता हॉस्पिटल प्रा लि,फाफामऊ प्रयागराज (उ०प्र०) के सौजन्य से किया गया। जिसमे 92 जवान व उनके अभिभावक को देखा गया, 70 लोगो को 2D -इको किया गया, जैसे विदित है, कि 101 आर.ए.एफ के वाहिनी चिकित्सालय में समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन विनीता हॉस्पिटल के द्वारा किया जाता रहा है। इसी कम में सर्वप्रथम मनोज कुमार गौतम कमाण्डेंट-101 आर.ए.एफ ने विनीता हार्ट केयर (विनीता हॉस्पिटल प्रा लि के प्रबंध निदेशक -डॉ विनीता विश्वकर्मा तथा निदेशक,डॉ. बिन्दू विश्वकर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् डॉ विनीता विश्वकर्मा ने फीता काटकर निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। विनीता हॉस्पिटल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ विमल कुमार निषाद DM (कार्डियोलॉजी )व डॉ वैभव श्रीवास्तव, DM (कार्डियोलॉजी )एवं उनकी टीम द्वारा जवानों व उनके परिवार जनों की निःशुल्क हृदय रोग परामर्श व जांच की गई। वाहिनी के कमाण्डेट महोदय द्वारा विनीता हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विनीता विश्वकर्मा तथा निदेशक डॉ. बिन्दू विश्वकर्मा विनीता हार्ट केयर (विनीता हॉस्पिटल प्रा लि,को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर पुनर्वसु तिवारी (द्वि. कमा.अधि.). डॉ० अशोक कुमार CMO (OG), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), आत्माराम यादव (उप कमाण्डेन्ट), तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व उनके परिवारजन तथा विनीता हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विनीता विश्वकर्मा, डॉ. बिन्दू विश्वकर्मा, एवं डॉ विमल निषाद (कार्डियोलॉजी) नवनीत कुमार ओर मयंक रावत भी उपस्थित रहे।

Blogger द्वारा संचालित.