Header Ads

माफिया के नाम से लोगों को डराने का खेल जारी...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन दोनों का नाम आज भी लोगों का जीना हराम किए हुए है। इनके नाम से जुड़े गिरोह अब भी भोले-भाले लोगों को धमकाने और परेशान करने का काम कर रहे हैं। जो उनकी बात नहीं मानता, उसे डर दिखाया जाता है कि उसका नाम अतीक–अशरफ से जोड़ दिया जाएगा।

इसी तरह का एक मामला प्रयागराज के कसारी मसारी क्षेत्र से सामने आया है। यहां रहने वाले धुन्नू पाल पुत्र छेदीलाल ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। धुन्नू पाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश से उनके और उनके चार अन्य भाइयों की भूमि का बंटवारा पहले ही हो चुका है। इसके लिखित प्रमाण भी उनके पास मौजूद हैं। इसके बावजूद कुछ लोग उनकी जमीन को जबरन माफिया अशरफ से जोड़कर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं।

धुन्नू पाल का आरोप है कि विरोधी पक्ष की मंशा उनकी भूमि को अतीक गिरोह के लोगों के हाथों में सौंपने की है। यदि वे विरोध करते हैं तो उन्हें अतीक का "गुर्गा" बना देने की धमकी दी जाती है। धुन्नू पाल अपने दो अन्य भाइयों के साथ मीडिया के सामने पहुंचे और आरोप लगाया कि इसमें फर्जी खबर चलाकर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होने प्रशासन से मांग की कि उनकी बंटवारे की गई जमीन की  जांच कराई जाए, और इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि जांच होगी तो हकीकत सामने आ जाएगी, क्योंकि उनका और उनके परिवार का कभी भी अतीक–अशरफ परिवार से कोई संबंध नहीं रहा है। उन्होंने अपनी जमीन भी कभी किसी को नहीं बेची। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से न्याय दिलाने और माफिया के नाम पर चल रहे इस डराने-धमकाने के खेल को रोकने की अपील की।

Blogger द्वारा संचालित.