सीमांकन विवाद मे फिर अटकी कार्यवाही, वकील परेशान प्रशासन की संयुक्त टीम नदारत...
प्रयागराज:- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के 80 वर्षीय अधिवक्ता श्री रमण पांडेय का कहना है कि बलरामपुर हाउस मम्फ़ोर्डगंज प्रयागराज स्थित उनकी सम्पत्ति पर फर्जी रजिस्ट्री करके कब्जा किया गया है।
कोर्ट आदेश के बाद भी नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी ने न्यायालय आदेश का पालन करने में खूब लापरवाही बरती और लंबा समय लगा दिया। शुक्रवार को भी प्रशासन की संयुक्त टीम सीमांकन स्थल से नदारत रही जिससे जमीन का सीमांकन नहीं किया जा सका। रमण पांडेय अपनी अर्जी को लेकर कार्यालय के चक्कर काट रहे है साथ ही उनको परेशान किया जा रहा था ।
प्रयागराज प्रशासन के सभी उच्च अधिकारियों के जानकारी में सब कुछ होने का आरोप लगाया गया है। श्री रमण पांडेय प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में अपनी अर्जी लेकर जाते है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही क्योंकि प्रभावशाली व्यक्ति जो धन पशु है उसने आगे नियम क़ानून को दरकिनार कर दिया गया है ऐसा आरोप लगाया गया है। साथ ही आरोप लगाया है कि तारीख़ पर तारीख़ दी जाती है लेकिन मौके पर प्रशासन की संयुक्त टीम स्थल पर नहीं आती और खूब लापरवाही बरती जा रही।
भूमाफ़िय के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश के बाद नगर निगम पुलिस प्रशासन उप ज़िलाधिकारी सक्रिय हुआ है और मौके का मुयाना किया लेकिन अधिवक्ता को अभी तक न्याय नहीं मिला।
अधिवक्ता का आरोप है कि उनके पास ज़मीन के असली कागजात होने के बावजूद भी उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। उनका कहना है कि प्रशासन उनके कागजात और कब्ज़ा करने वाले के कागजात देखे और उन्हें न्याय दिलाये।














Post a Comment