प्रयागराज में एम्स और बड़े उद्योग लगे हरिकेश शुक्ला...
रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा
प्रयागराज:- भाजपा नेता आचार्य हरिकेश शुक्ला ने आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए अद्वितीय प्रयागराज की विशाल परंपरा के तहत विकास किए जाने की मांग प्रदेश और केंद्र सरकार से की है।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास में एक प्रमुख बिंदु आज प्रयागराज है,जिसे आज विश्व पटल पर प्रयागराज धाम के नाम से जाना जा रहा है,इसलिए अब यहाँ पर
तीर्थराज रिवर फ्रंट बोर्ड काशी अयोध्या वृंदावन की तर्ज पर विकास हो, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान मिले ।
प्रयागराज के विकास के लिए सीमित महापुरुषों को देश मे उचित सम्मान मिलना चाहिए।
उन्होने कहा कि एक वर्ग विशेष को चिन्हित करके उनको भारतीय राजनीति से बाहर करना ऐसी षड्यंत्र को बंद करें। साथ ही समाज के कमजोर तबको के बच्चों को उचित आधुनिक शिक्षा डिजिटल व्यवस्था देने का प्रयास सरकार करें ।तभी ग्रामीण अंचलों में SC ST के आरक्षण का न्याय पूर्ण तरीके से लाभ हो पाएगा।
आज प्रयागराज का नाम बेहद श्रद्धापूर्वक पूरे देश में लिया जाता है, और अब विश्व पटेल पर प्रयागराज को प्रयागराज धाम के नाम से लोग जानते हैं। लाखों करोड़ों की भीड़ प्रयागराज आ रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयागराज की चर्चा हो रही है, इसलिए अब प्रयागराज में आधुनिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल बहुत जरूरी है। हमारा की तरह प्रयागराज धाम को भी आत्मनिर्भर बनाने का सरकार प्रयास करें,और यहां पर तेल रिफाइनरी प्लांट सीमेंट,उद्योग फैक्ट्री,रेलवे फैक्ट्री,रक्षा उत्पादन और आधुनिक एवं डिजिटल उद्योग लगाने पर विचार करें।
शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करे।

Post a Comment